WhatsApp Tips: किसी खास मैसेज को अलग से करना चाहते हैं सेव तो ये रहा इसका आसान तरीका

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ऐसे कई फीचर्स दिए जाते हैं जो बेहद काम के हैं, लेकिन कई बार हमारी नजर उन तक पहुंच नहीं पाती है. इन्हीं में से एक है Starred Messages फीचर. ये बेहद खास और काम का फीचर है. इसकी मदद से आप किसी भी चैट में किसी खास मैसेज को Star मार्क कर सकते हैं. जिसके बाद आपको चैट में उस मैसेज को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं किसी मैसेज को कैसे स्टार मार्क किया जाता है और इस मैसेज को यूजर्स कहां देख सकते हैं.

WhatsApp पर ऐसे करें Starred Messages फीचर का यूज

इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
अब जिस भी कॉन्टैक्ट्स का मैसेज आपको बुकमार्क करना है उसकी चैट ओपन करें.
इतना करने के बाद चैट का जो भी मैसेज आपको स्टार मार्क करना है उस पर लॉन्ग प्रेस करें मतलब उसे कुछ देर दबाए रखें.
अब आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे, इनमें से आपको Star का ऑप्शन सलेक्ट करना है.
जैसे ही आप व्हाट्सऐप में किसी स्पेशल मैसेज को स्टार मार्क करेंगे वह अलग से सेव हो जाएगा.
वहीं अगर आप मैसेज को दोबारा Unstar करना चाहते हैं तो फिर उस मैसेज को प्रेस करके रखें.
ऐसा करते ही आपके सामने वही ऑप्शंस आएंगे. बस यहां स्टार की जगह अनस्टार होगा, इसे सलेक्ट कर लें.

यहां देखें Starred Messages

मैसेज को स्टार मार्क करने के बाद सवाल ये है कि उसे देखें कहां तो इसके बारे में भी हम बता रहे हैं.
स्टार मार्क किए गए मैसेज को देखने के लिए WhatsApp में उस चैट को ओपन करें जिसका मैसेज आपने मार्क किया है.
अब उसकी प्रोफाइल पर जाएं. यहां आपको कई ऑप्शंस दिखेंग.
इन ऑप्शंस में से आपको Starred Messages को सलेक्ट करना होगा.
इतना करने के बाद आपके सामने स्टार मार्क किए गए सभी मैसेज आ जाएंगे.

Related Articles

Back to top button