छत्तीसगढ़ के IPS ने जब समझाया पुलिस का प्रोटोकॉल तो अक्षय ने इस अंदाज में दिया जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने आईपीएस अधिकारी आरके विज कई बार अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार रील और रियल लाइफ को लेकर उनका एक ट्वीट चर्चा में है. बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के सेट की एक तस्वीर बीते दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लेकर इस आईपीएस और ‘खिलाड़ी कुमार’ के बीच ट्विटर वॉर जैसी स्थिति बन गई. दरअसल अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वे खुद अभिनेता अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में अक्षय के साथ फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनका ये ट्वीट महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत देने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति आभार जताने से लिए था, लेकिन इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए आईपीएस आरके विज ने चुटीले अंदाज में अक्षय कुमार को प्रोटोकॉल बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तस्वीर में इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब.’

आईपीएस अधिकारी का यह ट्वीट वायरल हुआ, तो एक्टर अक्षय कुमार ने इसका जवाब भी उसी अंदाज़ में दिया. उन्होंने लिखा, ‘जनाब ये तो बिहाइंड द सीन की फोटो है. हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल पर वापस. हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा के लिए सादर नमन. उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी.’ अभिनेता अक्षय कुमार की सधी प्रतिक्रिया देख आईपीएस अधिकारी गदगद हो गए. आरके विज ने उनको धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘आपकी प्रतिक्रिया और सम्मान के लिए धन्यवाद @akshaykumar मेरा कमेंट भी हल्के-फुल्के अंदाज में था, फिल्म जरूर देखूंगा.’

Related Articles

Back to top button