भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी: सीतारमण

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने की संभावना जताते हुये कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश दो अंकों की वृद्धि हासिल करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका की यात्रा पर आयी श्रीमती सीतारमण ने मंगलवार को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में आयोजित एक परिचर्चा में सवाल जबाव के दौरान कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत के बीच हो सकती है जिसके अगले दशक तक कायम रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने अभी तक आर्थिक वृद्धि को लेकर कोई आकलन नहीं किया है लेकिन विश्व बैंक, आईएमएफ और अन्य रेटिंग एजेंसियों ने भारत के लिए करीब-करीब इस तरह की वृद्धि की उम्मीद जताई है। सीतारमण वाशिंगटन में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों के साथ-साथ जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर (एफएमसीबीजी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस समय एक हफ्ते की लंबी यात्रा पर अमेरिका में हैं।

Related Articles

Back to top button