पेट्रोल-डीजल में लगातार दूसरे दिन तेजी, 35-35 पैसे की हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी रहने के दबाव में गुरुवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढोतरी की गयी। गुरूवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। आज की बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बुधवार को इन दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी। आज की बढोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 112.44 रुपये और डीजल 103.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 115.17 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 104.52 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 110.25 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। रांची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 100.53 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 103.74 रुपये और डीजल 95.91 रुपये प्रति लीटर पर है।

अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। इस महीने में अब तक 21 दिनों में से 16 दिनों में इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 4.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button