सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: कंगना रनौत के वकील ने मुंबई पुलिस को भेजा जवाब

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस जांच में लगी हुई है। अभी तक परिवार, दोस्तों के सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। बीते दिन इस केस के मामले में राइटर-डायरेक्टर रुमी जाफरी का बयान दर्ज किया गया है। सुशांत के आत्महत्या मामले में कंगना रनौत अपना बयान दर्ज करवाना चाहती हैं। कंगना इस समय अपने परिवार के साथ मनाली में हैं। कंगना के वकील ने पूछताछ के मामले में मुंबई पुलिस को जवाब भेजा है।

उनके वकील ने कहा- कंगना 17 मार्च से अपने घर पर मनाली में हैं। वह सुशांत मामले की जांच में पूरा सहयोग करना चाहती हैं। उन्होंने कहा- मुंबई पुलिस अपने सवालो की लिस्ट भेज दे उसका जवाब मेल पर कंगना दे देगी।अगर पुलिस को फेस टू फेस पूछताछ करनी है तो किसी अधिकारी को मनाली उनके घर भी भेज सकते है। साथ ही अगर वीडियो रिकॉर्डिंग का कोई ऑप्शन हो तो पुलिस बताए। उसके लिये भी कंगना तैयार है। कोरोना के चलते कंगना सफर नहीं कर सकती जिसके चलते वो बांद्रा पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच सकती हैं।

रूमी जाफरी सुशांत के काफी करीबी दोस्तो में से एक थे और रिया चक्रबर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक फ़िल्म भी बना रहे थे। उनकी फ़िल्म भी सुशांत ने अप्रूव कर दी थी और स्क्रिप्ट को लेकर नरेशन भी जारी था लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया।  आत्महत्या से पहले 12 जून को रूमी जाफरी और सुशांत में बातचीत भी हुई थी जिसके बारे में उन्होंने बताया था कि सुशातं डीप डिप्रेशन में है। सुशांत ने रूमी से अपने आखिरी दिनों के हालात,अपनी तकलीफ और अपना दर्द बयां किया था। मुंबई पुलिस ने रूमी से सुशांन्त के इन्ही दर्द और तकलीफ की वजह के बारे में बात की।

फिल्म क्रिटिक मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद का स्टेटमेंट रिकार्ड किया जा चुका है। यह पूछताछ लगभग 8 घंटे चली थी। यह पूछताछ बांद्रा पुलिस स्टेशन में हुई थी जिसमें सुशांत की फिल्मों की रेटिंग और कुछ आर्टिकल को लेकर पूछताछ की। 

Related Articles

Back to top button