नए वैरिएंट से घबराएं नहीं, सचेत रहें, कोरोना जैसा बचाव करें – डॉ. भार्गव

इंदौर। एमवाय अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट रोड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलील भार्गव का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी चिंतित हैं। इससे बचाव के लिए हमं उसी तरह सचेत रहना होगा, जिस तरह कोरोना से बचाव के लिए रहे। शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, हाथ और मुंह को साफ रखना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमें काफी हद तक इस वैरिएंट से बचाएगा। वैरिएंट से घबराने की बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह वैरिएंट कोरोना से 20 गुना अधिक तीव्रता से फैलता है। इसलिए कम समय में संक्रमित होने वालों की संख्या अधिक होती है। डॉ. भार्गव का कहना है कि चूंकि हमारे देश में अधिकांश लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसलिए इससे संक्रमित होने पर भी बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं होगी। हां यह जरूर है कि जिन्हें गंभीर बीमारी है या जिन्हें अभी तक टीके नहीं लगवाए, वे जरूर ज्यादा सतर्कता बरतें। इस वेरिएंट से बचाव का एकमात्र यही तरीका है जिसे कोरोना से बचाव के लिए अपनाया गया था। इस दौर से घबराने की नहीं अपितु कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने की जरूरत है। इन बातों का रखें ध्यान – जांच कराने में लापरवाही नहीं करें और संक्रमित होनेपर तुरंत खुद को सबसे अलग कर लें, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, उच्च रक्तचाप की नियमित दवाई वाले, कैंसर, किडनी, टीबी, हृदय संंबंधी रोगी विशेष सावधानी रखें। मन से ही मल्टी विटामिन नहीं लें। कैल्शियम, प्रोटीन की दवा भी डाक्टरी सलाह से लें। भीड़ में जाने से बचें। बाजार जाएं या सुबह-शाम टहलने जाएं तो मास्क जरूर लगाएं। मौसमी बुखार, सर्दी-जुखाम मानकर समस्या को अनदेखा नहीं करें। घबराएं नहीं सावधानी बरतें और बच्चों को भीड़ का हिस्सा नहीं बनने दें, सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग कराएं।

Related Articles

Back to top button