रायबरेली में फूटा कोरोना बूम , दर्जनों की संख्या मिले कोरोना पॉजिटिव

आज प्राप्त हुए कोरोना पॉजिटिव केसेस की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आज लगभग 6 दर्जन कोरोना पॉजिटिव केसेस की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केसेस  कोतवाली नगर क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा डलमऊ, लालगंज, महाराजगंज आदि थाना क्षेत्र में भी केसेज़ मिले हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के जिन जगहों से केसेज़ मिले हैं उनमें इंदिरा नगर, निराला नगर, पुलिस लाइन, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, किला, शिवाजीनगर, छोटी बाजार आदि तमाम क्षेत्र शामिल है। आज 23 पॉजिटिव केसेस रिकवर हुए हैं। कुल 256 केसेज़ रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केसेज़ की संख्या बढ़कर 171 हो गई है। 146 मरीजों का इलाज एल वन कोविड-19 केयर सेंटर रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चल रहा है जबकि तीन एल 2 में तथा चार एल 3 में भर्ती है। 16 मरीज होम आइसोलेशन पर है। कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। 2155 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 367 सैंपल रिपीट किए गए हैं। गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज में 30, फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक 15, लखनऊ पब्लिक स्कूल में 6 तथा दयानंद पीजी कॉलेज मे 31 संस्थागत क्वॉरेंटाइन है।

Related Articles

Back to top button