वर्ष 2015 से रुका आवास निर्माण कार्य छह माह में युध्दस्तर पर हो पूर्ण : जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद ब्यूरो :सपा सरकार में ठेकेदार की भ्रष्टतम नीति के चलते रुके आवास निर्माण कार्य को 6 माह के अन्दर युध्द स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देशों के साथ औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एडीएक के साथ आज गहनता से निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को सरकार की ओर से आवासों का तोहफा देने की योजना को अमली जामा पहनाया
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के पुल मंडी नवदिया आईएचएसडीपी योजना के तहत आवासों का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू किया गया था ठेकेदार द्वारा तत्कालीन घूसखोर एक विधायक को मोटा कमीशन न दिये जाने के चलते यह योजना अधर में लटक गई थी बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने यहां पहुंच व्यवस्था को शीघ्र सुचारू करने का खाका तैयार किया था
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह आज अचानक अपनी प्राथमिकता वाली इस परियोजना की हकीकत जानने के लिए एसडीएम विवेक श्रीवास्तव के साथ दल-बल से यहां पहुंचे उन्होंने ठेकेदार को अगले सोमवार से युध्द स्तर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर 6 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं मिला तो कार्रवाई में देर नहीं लगाई जायेगी
उधर बीती शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना पॉजिटिव मरीज की कॉन्टैक्ट टेस्ट अच्छे ढंग से कराने के निर्देश दिए यह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना यादव ने डीएम को बताया कि जनपद में 7   सीएचसी 4 अरब पीएचसी पर कोरोना के सैंपल कराए जा रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 50000 सैंपल कराए जाएं साथ ही कोरोना महामारी के समय जो एमओ आईसी व कर्मचारी कार्य में गंभीरता से रुचि नहीं ले रहे हैं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी सीएमओ श्रीमती डॉक्टर बंदना यादव को आश्वासन दिया गया कि निर्भीक होकर वह अपना कार्य करें

Related Articles

Back to top button