तमंचा रानी के बाद आए, तमंचा राजा, गिरफ्तार

3 दिन पूर्व सोशल मीडिया में वायरल मचा कर तमंचा रानी की गिरफ्तारी के बाद, विगत दिवस सोशल मीडिया पर आये नगर के तमंचा राजा को भी गिरफ्तार किए गया। वही नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के बाबू भी सोशल मीडिया में देसी तमंचा लहराते हुए अभी तक चर्चा में जबरदस्त छाए हुए हैं।      राठ नगर के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी एक नवयुवक देसी तमंचे का अवलोकन करते हुए सोशल मीडिया में चर्चित हुआ। कोतवाली पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और युवक की तलाश में जुट गई।बीती रात लगभग 10:30 बजे कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक संजय मिश्रा ने आरक्षी उमा शंकर शुक्ला के साथ मुखबिर की सूचना पर तमंचा राजा बने वीरू यादव पुत्र मुन्ना यादव को जलालपुर रोड पर नहर पुलिया पर धर दबोचा। वीरू के पास से संबंधित तमंचा बरामद हुआ। वीरू को आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा गई।      वहीं दूसरी ओर नगर के सर्वाधिक प्रतिष्ठित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के बाबू अपने हाथ में देसी तमंचा के साथ अपने पड़ोसियों से बाद विवाद के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसकी भी वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, परंतु खुलेआम विचरण कर रहे संबंधित बाबू  बृजेंद्र सिंह ने बताया कि  वीडियो पुराना है और मामला निपट चुका है।कैसे और कब का उत्तर ना पुलिस विभाग दे रहा है और ना ही बाबू ब्रजेन्द्र सिंह।

Related Articles

Back to top button