डी एम सुलतानपुर ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन एवं सर्वे कार्य की परखी हक़ीक़त

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र सुलतानपुर का भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन एवं सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे की हकीकत जानी।
जिलाधिकारी ने शहर स्थित डाकखाने चौराहे का निरीक्षण किया और जी0एन0 रोड पर खड़े होकर अपनी उपस्थिति में वैरीकेटिंग करवाई। तत्पश्चात करौंदिया मुहल्ले के वार्ड-1 में स्वच्छता, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि का अवलोकन किया। उन्होंने सर्वे टीम द्वारा डोर-टू-डोर किये जा रहे सर्वे कार्य का अवलोकन कर हकीकत जानी। तत्पश्चात मुहल्ला निरालानगर के वार्ड-22 का अवलोकन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने मुहल्लेवासियों से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन तथा घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में यदि सॉस फूलने, खॉसी, दमा, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण प्रतीत होते हों, तो ऐेसे व्यक्ति स्वयं को कदापि न छिपायें, बल्कि कन्ट्रोल रूम को सूचित कर अपना एन्टीजेन टेस्ट करायें।
उन्होंने टीम के सदस्यों द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य तथा कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने मुहल्लेवासियों से सर्वे टीम को सहयोग प्रदान करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। सुल्तानपुर कोरेण्टाइन सेन्टर की बदहाली के सवाल पर बोली डीएम समुचित साफ सफाई का रखा जा रहा खयाल।लगातार किया जा रहा निरीक्षण।खाने आदि के बारे में वहाँ रह रहे लोगो से लिया जा जरा फीड बैक अव्यवस्था जैसी नही कोई बात।जनपद में कोरोना से अब तक जा चुकी है 14 लोगो की जान।

जिले में कोरोना संक्रमित का पहुंचाआंकड़ा 500 के पार

सुल्तानपुर अभी तक सुल्तानपुर जनपद में 500 से अधिक लोग कोरोनावायरस अंकुर अमित हो चुके हैं सोमवार को आई बीरबल सहनी इंस्टीट्यूट से रिपोर्ट के अनुसार 16 लोग और कोरोनावायरस पोसिटिव गए हैं इसके साथ कुल जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या 506 की हो गई है आज आई रिपोर्ट में प्रमुख रूप से दरियापुर, ईदगाह, खैराबाद, करौंदिया, नाका हनुमानगढ़ी.. शाहगंज हर जगह मिले संक्रमित।
कोरोना की तेज हुई रफ्तार !
घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सावधानी बरतें और शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें

Related Articles

Back to top button