रायबरेली : ब्लाकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती शिविर आयोजन 31 जुलाई से प्रारम्भ

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग एवं स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित करके बेरोजगार एवं प्रवासी युवको को सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती नियमानुसार कराने में सहयोग करेंगे।भर्ती अधिकारी रजनीश राय एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड लखनऊ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सुरक्षा सैनिक के लिए ऊचाँई 168 से0मी0, शैक्षणिक योग्यता हाई-स्कूल निर्धारित कि गयी है तथा सुपरवाइजर के लिए ऊचाँई 170 से0मी0 और शैक्षणिक योग्यता 12वी पास निर्धारित की गई है कोई भी बेरोजगार युवक किसी भी ब्लाक में 10 बजे पहुचकर भर्ती कैम्प में शामिल हो सकता है। कैम्प का आयोजन 31 जुलाई को शिवगढ ब्लाॅक में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार 4 अगस्त को ब्लाॅक बछरावा में, 5 अगस्त हरचन्दपुर ब्लाॅक में, 6 अगस्त सताव ब्लाॅक में, 7 अगस्त ऊँचाहार ब्लाॅक में, 11 अगस्त रोहनिया ब्लाॅक में, 12 अगस्त सलोन ब्लाॅक, 13 अगस्त छतोह ब्लाॅक में, 14 अगस्त जगतपुर ब्लाॅक में, 17 अगस्त अमावा ब्लाॅक में, 18 अगस्त दीनशाहगौरा ब्लाॅक में, 19 अगस्त डलमऊ ब्लाॅक में, 20 अगस्त लालगंज ब्लाॅक में, 21 अगस्त सरेनी ब्लाॅक, 24 अगस्त राही ब्लाॅक में आयोजित किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी रजनीश राय एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के मो0 नम्बर 8948067095, 8219591494 पर सम्पर्क स्थापित कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button