मुलायम और खूबसूरत होंठ चाहिए, तो ये आसान घरेलू नुस्खे आएंगे काम

नई दिल्ली । कठोर सर्दियों का ख़ामियाज़ा अक्सर होंठों को भी भुगतना पड़ता है और अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ मुलायम और सुंदर हों, तो आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि होंठों में वसामय ग्रंथियां नहीं होती हैं, इसलिए वे शुष्क हो जाते हैं और आसानी से फट जाते हैं। वहीं इसके विपरीत, हमारी त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है, क्योंकि इसमें वसामय ग्रंथि होती है, जो तेल के स्राव के लिए ज़िम्मेदार होती है। यही वजह है कि लोग अपने होंठों को चाटते हैं, जिससे वे फटने लगते हैं। सर्दियों में होने वाले रूखेपन की वजह से होंठ फटने लगते हैं, वहीं गर्मियों में शरीर में पानी की कमी या फिर सनबर्न की वजह से होंठ फटते हैं। इसलिए मौसम कोई भी हो, हमें अपने होंठों का ख़्याल रखना बेहद ज़रूरी है। तो आइए जानें कि कोमल और खूबसूरत होंठों के लिए क्या करना चाहिए। मृत कोशिकाएं हमें दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन आपके शरीर के बाकी हिस्सों की तरह यह कुपोषित होठों पर भी मौजूद होती हैं, ऐसे में एक्सफोलिएशन काम आता है। एक्सफोलिएशन से होठों में रक्त परिसंचरण में सुधार होता है, जिससे उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिसके परिणामस्वरूप होंठ जवां और स्वस्थ दिखने लगते हैं। होंठों पर चेहरे वाले स्क्रब का इस्तेमाल न करें। ड्राई स्किन निकालने के लिए मुलायम तौलिए को होंठों पर रगड़ें। इसके अलावा आप घर पर होंठों के लिए स्क्रब भी तैयार कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button