पी. के.तिवारी ने गमछा सेनीटाइजर व कलम देकर पत्रकारों को किया सम्मानित

गति भले ही कच्छप जैसी हो किन्तु लाकडाउन के प्रारम्भ से ही समाज सेवी पी, के, तिवारी का नाम एक सच्चे समाज सेवी के रूप  में प्रतिष्ठित होते देखा जा रहा है  एक किसान परिवार से सम्बन्धित होते हुए इनकी समाज सेवा की भावना ने ही लाकडाउन में हजारों जरूरत मन्दों तक मास्क व सेनेटाइजर, गमछा के साथ पी, के तिवारी को पहुंचाने में सफलता दी है


उक्त समाज सेवी क्षेत्र के भटमऊ गाँव के निवासी हैं जो प्रथम लाकडाउन के समय से ही जरूरत मन्दों को मास्क, सेनेटाइजर व गमछा देकर कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए लोगों को सुझाव दे रहे हैं
आत्मनिर्भरता पर आधारित इनकी यह समाज सेवा पुलिसकर्मी, बैंक, गैस एजेन्सी, हास्पिटल, पूर्वांचल एक्स प्रेस वे  में कर्मरत लोगों, पत्रकार बन्धुओं आदि के बीच लगभग डेढ हजार मास्क, सेनेटाइजर गमछा के रूप में पहुंच चुकी है यह सेवा सतत लाकडाउन लगने के बाद से प्रारम्भ है इसी कडी में वृहस्पति वार को धनेसा राजपूत प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ला के द्वार पर पत्रकारों को गमछा ,सेनेटाइजर, व कलम देकर सम्मानित किया गया .

Related Articles

Back to top button