राजनीति को बिजनेस ना बनाया जाए यह समाज की सेवा करने का बेहतर विकल्प है : गौरव गर्ग

गाजियाबाद। एक संदेश ब्यूरो। लायक हुसैन। बात राजनीति और समाज सेवा की आज चर्चा में शामिल हैं हमारे साथ गाजियाबाद के भाजपा युवा नेता गौरव गर्ग आइये जानते हैं कि उनका राजनीति में आने का ख्याल कैसे और क्यूं मन में आया इस बात को लेकर आज हम युवा भाजपा नेता गौरव गर्ग से जानने की कोशिश करेंगे कि आप राजनीति में कयूं आए इसकी कोई खास वजह रही होगी, आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन से इस खास मुलाकात में सिर्फ बात होगी राजनीति और समाजसेवा की और राजनीति को किस पहलू से देखना चाहिए इस पर होगी चर्चा


सबाल:- गौरव गर्ग जी आप राजनीति में कयूं आए इसकी कोई खास वजह रही होगी और राजनीति को किस पहलू से देखना चाहिए इस पर आप अपनी प्रतिक्रिया दीजिये,
जबाब:- मेरा राजनीति में आने का मेन उद्देश्य यह है कि अगर मुझे मौका मिला और कोई चुनाव मैने भविष्य में अगर लड़ा तो हकीकत की राजनीति क्या होती है वह मैं आमजन मानस को करके दिखाऊंगा, और एक बात अहम यह है कि अगर आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय अगर जिंदा होते और वह राजनीति कर रहे होते तो जैसी राजनीति वह कर रहे होते उसको मैं पूरा करने के लिए राजनीति में आया हूं और जो गलतियां इन पुराने नेताओं ने की थीं उन गलतियों को मैं कभी नहीं करूंगा और भारत माँ के दुश्मनों को नहीं बख्शूंगा इस तरह की राजनीति का ख्याल मेरे मन में है और यही करूंगा भी,
सबाल :- गौरव जी एक बात मेरे मन में है जोकि मैं आपसे पूछ रहा हूं मुझे आप यह बताएं कि सेवा करने के लिए क्या राजनीति करना जरूरी है बगैर राजनीति किए हुए क्या सेवा नहीं की जा सकती,
जबाब :- दरअसल सच्चाई यह है कि सेवा हर तरह से की जा सकती है परन्तु यह भी सच है कि राजनीति करने पर हम बेहतर सेवा दे सकते हैं और राजनीति को बिजनेस ना बनाया जाए चूंकि राजनीति समाज की सेवा करने का एक बेहतर विकल्प है लेकिन हमारी सोच यही होनी चाहिए कि अगर जनता का आशीर्वाद हमें मिला है तो हम जनता के लिए कितने वफादार और ईमानदार साबित हो सकते हैं यह ज्यादा जरूरी है चूंकि हम जनता के बीच जाते हैं और बड़े-बड़े दावे और वादे करते हैं लेकिन उन पर कितना खरा उतरते हैं यह बात सबसे अहम है और भविष्य में कभी मौका आया और मुझे अगर जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना तो अपने किये हुए हर वादे पर खरा उतरने का काम करूंगा बस यही मेरी अपनी सोच है,
सबाल :- आप युवा पीढ़ी के हैं और इस बक्त युवा क्या सोचते हैं साथ ही इस बार कितने प्रतिशत युवा बीजेपी को वोट करेंगे क्या युवा बीजेपी के शासनकाल में खुश है चूंकि सबसे अहम मुद्दा युवाओं के लिए बेरोजगारी का है क्या यह सच नहीं है, चूंकि आप शायद युवाओं के लिए बेहतर समझ रखते होंगे इसलिए जबाब भी आप ही तलाशेंगे,
जबाब :- लायक जी आपने बेहद अच्छा सबाल पूछा चूंकि युवा पीढ़ी को कैसे क्या करना है इस पर हम आपको बताते हैं, दरअसल मैं आपके और आपके दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पहली बार 73 प्रतिशत युवा अपने मतों का प्रयोग करने जा रहा है अब युवाओं की बात अगर हम करें तो हमारे तमाम बुद्धिजीवी बुजुर्ग नेताओं को चाहिए कि वह आगे आएं और मार्गदर्शक बनकर युवाओं में जोश भरने का काम करें तब ही युवा पीढ़ी पूरी तरह से बीजेपी को वोट करेगा और दूसरी तरफ एक बात और है कि 30,35,40 वर्ष का युवा जब 15,20 वर्षों तक पार्टी की सेवा करेगा तो जाहिर तौर पर जो हमारे बुजुर्ग नेता हैं वह उनके लिए मार्गदर्शक बनेंगे तब ही यह सब संभव हो सकता है,

Related Articles

Back to top button