मथुरा : 91 किलो चांदी सहित पांच सातिर लुटेरे गिरफ्तार

मथुरा: दिनाँक 17.08.2020 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत  बदमाशों द्वारा व्यापारी से 91 किलोग्राम चाँदी की लूट की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, कर दिया शातिर लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए  05 अभियुक्त गिरफ्तार, किये हैं जिनमे पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल होगये  कब्जे से लूटी गयी शत-प्रतिशत सफेद धातू 91 किलोग्रमा चांदी कीमत करीब 60,00,000/- (साठ लाख रूपये) लूटी गयी स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे व सीडी डीलक्स, स्कूटी एवं अवैध असलहे भी बरामद किये हैं


     दिनांक 17.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जन्मभूमि लिंक रोड फ्लाईओवर पर  कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलाहों के बल पर चांदी व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल का पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा भी  निरीक्षण कर उक्त वारदात का तत्परता से अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चैलेंन्ज के रुप में लेते हुये  पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व  पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे हेतु लगाया गया । गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अनन्तम सिटी थाना क्षेत्र वृन्दावन, मथुरा से दो अभियुक्तगण 1.अनिल जाटव पुत्र राजकुमार जाटव नि0 चन्दनवन बुद्व बिहार थाना हाइवे जनपद मथुरा 2.कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा नि0 आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा को दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया।  

अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि कोतवाली, मथुरा क्षेत्र स्थित व्यवसायिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण बाजार है। कृष्णानगर में मुख्यतः सोने एवं चांदी के आभूषणो के प्रतिष्ठान है। हम लोग कुछ दिन से लगातार घटना को अंजाम देने के लिए सोने एवं चांदी के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के आस – पास रैकी कर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे कि दिनांक 17.08.2020 को स्कूटी सवार चांदी व्यवसायी से सफेद धातू (चांदी) लूट कुल 91 किलोग्राम की घटना को अंजाम दिया। घटना में हमारे साथ  हमारे साथी 1. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र सलमान नि0 भागर्व गली थाना गोविन्दनगर 2. पंकज शर्मा पुत्र प्यारेलाल नि0 महाविधा कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा 3. अनुज पुत्र रामनिवास नि0 हनुमान नगर थाना हाईवे मथुरा भी थें। घटना को अंजाम देने के बाद हम लोग छुपते छुपाते हुए लूटी गयी सफेद धातू (चांदी) को बेचने के लिए जा रहे थें। अनन्तम सिटी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से अभियुक्तगण घायल हो गये। अभियुक्तगण को घायल अवस्था में उपचार हेतु संयुक्त जिल चिकित्सालय वृन्दावन, मथुरा भेजा गया।

मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से 38.920 किलोग्राम सफेद धातू, 02 अदद तमंचे मय 03 अदद कारतूस जिन्दा, 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे बरामद हुआ।उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण आशु उर्फ आसमौहम्मद व अनुज उपरोक्त को प्र0नि0 थाना हाईवे द्वारा गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त आसमोहम्मद की निशादेही पर 21.500कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो0साइकिल तथा अभियुक्त अनुज की निशादेही पर 16.400 कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में लूटी गयी स्कूटी को यमुना नदी से बरामद किया गया । अभियुक्त पंकज को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.00 कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है । अभियुक्तगण के विरुद्व वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है गेंग के मास्टर माइंड आशु उर्फ आसमहोम्मद के विरुद्ध मथुरा जनपद के अलावा आगरा एवं अन्य राज्यों में अलग-अलग लगभग बीस मुकदमे पंजीकृत हैं

Related Articles

Back to top button