गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ के इन मुख्य ट्रेनो के बदल गए रूट, जानिए नया रूट प्लान

भारतीय रेलवे ने यूपी की कई ट्रेनों के रूट में अब बदलाव किए हैं। उत्तर प्रदेश के मध्य रेलवे ने झांसी मंडल की ट्रेनों के रूट बदले हैं। अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों के अब नए रूट बदले रहेंगे। भारतीय रेलवे ने यूपी की कई ट्रेनों के रूट में क्या बदलाव किए हैं। उत्तर प्रदेश मध्य रेलवे ने झांसी मंडल की ट्रेनों के रूट बदले हैं। अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों के कुछ रूट बदले रहेंगे। दरअसल वीरांगना लक्ष्मीबाई से कानपुर सिंगल की लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण का कुछ काम चल रहा है। इस कारण से ट्रेनों के रूटों में बदलाव किए गए। इसी दोहरीकरण के कुछ काम के दौरान पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाना है। इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया हैं। प्रारंभिक स्टेशन से 9 और 12 जुलाई को चलने वाली और 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 11 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस के रूट कुछ बदले गए हैं। इनके अलावा कुछ 1, 3, 07, 08, 10 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेसभी अब बदले हुए रूट से ही जाएगी।ये सभी ट्रेनें अब रूट बदलने के बाद वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई- ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन हो कर ही अपने गन्तव्य पर पहुंचेंगी। इन सभी ट्रेनों के अलावा अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 और 11 जुलाई को प्रस्थानकरनेवाली 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस और 07 और 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल का भी अब रूट बदला गया है।

Related Articles

Back to top button