यूपी में आज 25 करोड़ पौधरोपण का बनेगा रिकॉर्ड, चित्रकूट में रहेंगे सीएम योगी

चित्रकूट: मिशन 35 करोड़ के तहत इस साल वनमहोत्सव के पहले दिन 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के कुकरैल में और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अयोध्या और प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे. वहीं आगरा में 51 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है. इसके लिए पौधरोपण महाअभियान आज से शुरू हो रहा है. आज जिले में 36 हजार पौधे रोपे जाएंगे.

वनमहोत्सव का यह कार्यक्रम जन आंदोलन बने, इसके लिए हर मंडल में प्रदेश सरकार का कोई न कोई मंत्री मौजूद रहेगा. साथ ही सांसदों को भी जिला आवंटित कर इसके दायरे को और बढ़ाया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही यह मंशा जता चुके हैं कि वर्षा काल में जो पौधरोपण वह संबंधित क्षेत्र के एग्रोक्लाइमेट जोन के अनुसार हो. उनकी मंशा के अनुसार अलग-अलग जिलों के लिए चिन्हित 29 प्रजाति और 943 विरासत वृक्षों को केंद्र में रखकर पौधरोपण का अभियान चलेगा. इसमें राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ देशज पौधे पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधों को वरीयता दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button