उत्तर प्रदेश विधानसभा पर सपा का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. कानून व्यवस्था के सवाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) आज विधानसभा पर प्रदर्शन कर रही है. सपा के प्रदेश अध्यत्र नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में विधायक और विधान परिषद सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों ने हाथों में तख्तियां ली हैं प्रदर्शन कर रहे समाजवादियों का आरोप है कि बीजेपी सरकार कोरोना की आड़ में लूटपाट कर रही है. पूरे प्रदेश में जंगलराज चरम पर है. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, वह घर पर बैठे हैं. सपा ने योगी सरकार को रोजगार विनाशक सरकार बताया.वहीं, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यूपी में सरकार नहीं, गुंडों का राज है. कोरोना से यूपी बेहाल है. भाजपा का विकास मॉडल झूठा है. भाजपा ने जनता को सिर्फ लूटा है. भ्रष्टाचार-अत्याचार अपने चरम पर है. उन्होंने पूछा कि प्रदेश के युवाओं को कब रोजगार मिलेगा?

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा का ये सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. सरकार को कोरोना, बेकारी-बेरोज़गारी, जातीय उत्पीड़न व बदहाल क़ानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष के साथ अपने लोगों के सवालों का भी जवाब देना होगा.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ठोको-नीति सुलह के स्थान पर ‘आंतरिक कलह’ का कारण बन गयी है.

Related Articles

Back to top button