GST के बाद 4 रुपए महंगा हुआ दही, दाल-चावल के 25 किलो के पैकेट पर भी टैक्स, नया रेट आज से लागू

लखनऊ। दाल, चावल और दही पर 5% GST लगने के बाद महीने का बजट भी महंगा होनेवाला है। डेयरी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने दही और लस्सी और बटर मिल्क के रेट बढ़ा दिए है। अमूल ने 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक का इजाफा अपने प्रोडक्ट्स पर किया है। मंगलवार से यह रेट लागू हो जाएंगे। अमूल प्रबंधन ने देर रात बढ़ी कीमतें लागू की हैं। वहीं लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) कीमत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को बैठक करेगा। मंगलवार से पराग के रेट भी बढ़ सकते हैं।

अमूल उत्पादों के रेट

अमूल का प्रोडक्ट पुराने रेट नए रेट
लस्सी (170 एमएल ) 10 11
बटर मिल्क (500 एमएल) 15 16
दही (400 ग्राम पाउच 30 32
दही (1 किलो) 65 69
दही (200 ग्राम) 20 21
दही (400 ग्राम कप) 40 42
अरहर दाल होल सेल में पांच रुपए महंगा
अरहर दाल और चावल के रेट भी बढ़ गए है। अरहर दाल होल सेल में 5 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि 25 किलो तक के सिंगल पैक और लेबल वाले अन ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगा है।

लखनऊ राइस दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि अब अरहर पुखराज 105 रुपए वाला अब 110 रुपए किलो बिकेगा। इसके अलावा उड़द हरी अब 121-142 रुपए किलो हो गई, जो पहले 115-135 रुपए प्रति किलो थी। जीएसटी 1, 5, 10 तथा 25 किलो के ब्रांडेड उत्पादों पर लगेगा।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अगर पांच-पांच किलो के पांच पैकेट है तो भी पांच फीसदी की दर से जीएसटी देना होगा। उन्होंने बताया कि अब अगर सिंगल पैकेट का वजन 25 किलो से अधिक होगा तो जीएसटी नहीं लगेगी।

Related Articles

Back to top button