बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 8 और शव मिले, अब तक 11 की मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में हुए यमुना नाव हादसे में लापता 17 लोगों में 8 के शव बरामद हुए हैं. ये सभी शव फतेहपुर के नरौली घाट से बरामद हुए हैं. 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. गौरतलब है कि हादसे के बाद से अब तक 11 शव बरामद हो चुके हैं.
11 अगस्त को जिले के मरका में यमुना नदी में लगभग 40 यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. जिसमें 3 लोगों के शव हादसे के बाद बरामद हुए थे. तो वहीं 15 लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए थे, लेकिन 17 लोग लापता बताए जा रहे थे. 11 अगस्त से बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. जहां 36 घंटे बाद अब फतेहपुर जिले के नरौली घाट से 8 लोगों का शव बरामद हुआ है. वहीं, बाकी लोगों की तलाश अभी भी जारी है. लोगों के दूर बहने की आशंका को देखते हुए नदी में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button