सुल्तानपुर :अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने बैठक कर दिए निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ एसएन सावत का जनपद सुलतानपुर में आकस्मिक भ्रमण के बाद पत्रकारों से वार्ता के बाद उन्होंने बताया कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सूची बद्ध अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही साथ नये अपराधियों पर भी नजर रखी जाय।

अपराधी किसी भी प्रकार का अपराध न करने पाये। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सर्वप्रथम सलामी ग्रहण करने के पश्चात पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में गोष्ठी कर आगामी त्यौहार, टाँप-10 व गैगेस्टर एक्ट में जब्ती करण, गोकशी से सम्बन्धित अपराध में सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि कोराना संक्रमण के समय शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सार्वजनिक स्थान पर पूजा, जूलूस नियमानुशार प्रतिबन्धित रखा जाये ।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जन सहयोग प्राप्त कर अपराध व कानून व्यवस्था का बनायें रखे व इसके अतिरिक्त समस्त फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें व कोराना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए कानून व्यवस्था को बनाये रखे। गोष्टी में जिलाधिकारी सी इन्दुमती, कर्मठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी. बी. एन. त्रिपाठी तथा समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहें।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री सावत ने एक प्रश्न के दौरान में ग्राम अन्नपूर्णा नगर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर में हरिराम पाण्डेय व जर्नादन पाण्डेय के यहां हुई चोरी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को हिदायत दी की चोरी लाखों में है इसका अविलम्ब खुलासा किया जाय। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मुकदमें की फाइल खुलवा दी गयी है। अविलम्ब खुलासे करवाये जयेंगे।

Related Articles

Back to top button