अमेरिका में झण्डा फहरायेगी अमेठी की अंजनी

स्थानीय तहसील के नदियावां गांव की रहने वाली हैंडबॉल खिलाड़ी अंजनी गुप्ता अमेरिका में आयोजित होनेे जा रही इको चौलेंज वल्र्ड टफेस्ट रेस में हिस्सा लेंगी। भारत की तरफ से प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए आवेदन करने वाली अंजनी का सपना अमेरिका में तिरंगा लहराने का है।जामों ब्लॉक के गांव पूरे बसायत मजरे नदियावां की रहने वाली अंजनी गुप्ता के सपने बचपन से ही बड़े हैं। पढ़ाई के दौरान हैंडबॉल की खिलाड़ी रहीं अंजनी ने 2010 में मुजफ्फरनगर में आयोजित हैंडबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें झांसी में नेशनल खेलने का मौका मिला। कर्नाटक व हैदराबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में उन्हें तीसरा स्थान मिला।

2020 के प्रारंभ में आयोजित सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में उन्हें गोल्ड सिल्वर मेडल मिले।पिछले दिनों अंजनी को पता चला कि फरवरी 2021 में अमेरिका में इको चौलेंज व टफेस्ट रेस होने जा रही है। 700 किलो मीटर की इस चौलेंज रेस को महज 11 दिन में पूरा करना है। आयोजन के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद अंजनी ने भी रेस में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कड़ी तैयारी शुरू कर दी है।अंजनी बताती हैं कि इको रेस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख रुपये जमा करना था। इतनी बड़ी रकम जुटाना उनके परिवार के लिए संभव नहीं था।

आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए अंजनी ने डीएम से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से मुलाकात की लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिली। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जरूर उन्हें 10 हजार रुपये की मदद दी। बाकी रकम रिश्तेदारों से कर्ज लेकर अंजनी ने रजिस्ट्रेशन कराया।

अंजनी ने बताया कि उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया है। मार्च 2021 में इसका प्रशिक्षण होना है। अंजनी ने कहा कि वे एवरेस्ट फतह कर सकें इसके लिए अभी से कड़ी तैयारी में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button