भदोही अग्निकांड की SIT ने शुरू की जांच, हाइलोजन लाइट गर्म होने से लगी आग

भदोही: औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है. ADG राम कुमार ने 4 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की है. इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर को शामिल किया गया है. एसआईटी टीम ने जांच में प्रथम दृष्टया पाया कि आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट का गर्म होना था. हाइलोजन लाइट के गर्म होने के कारण आग लग गई.
औराई थाना के बगल पोखरा के पास स्थित दुर्गा पंडाल में रविवार देर रात आरती के दौरान शॉर्ट सर्किट से पंडाल में आग लग गई थी. इसमें 66 लोग झुलस गए हैं. वहीं, तीन बच्चों सहित पांच की मौत हो चुकी है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. डीएम गौरांग राठी ने बताया थी कि आरती के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोग पंडाल में मौजूद थे. झुलसे लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button