सुलतानपुर:खिलाडियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेल कर जनपद का नाम किए है। स्पोर्ट्स स्टेडियम सुलतानपुर जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 10-9-2020 भारत रत्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बल्लभ गोविंद जी की 133 वी जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, जिला कीड़ाअधिकारी सुल्तानपुर के द्वारा किया गया। उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा- सुल्तानपुर जनपद खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अनुकूल रहा है यहां से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में निकलकर जनपद का नाम रोशन किए हैं।

काशी प्रांत के क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुलतानपुर जनपद में राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। जनपद के खिलाड़ी देश के विभिन्न भागों में रहकर सुल्तानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं अवसर पर जनपद के सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक मुनेंद्र मिश्रा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक पढ़ो चंद्र शुक्ला को सम्मानित किया गया।


साथ ही बालिकाओं की वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया डीबीए बनाम स्टेडियम जिसमें डीडीए की टीम 2,0 से विजेता रही उक्त अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा, राम शिरोमणि वर्मा, मैराथन मुरारी सिंह, इंद्रजीत वर्मा,मुनेंद्र मिश्रा, अजय सिंह फौजी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक पढ़ो चंद्र शुक्ला, हरिओम यादव, टीटू यादव, मोहम्मद जीशान, हैंडबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्या शाह, सचिव जिला ओलंपिक संघ वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन खिलाड़ी बंधु एवं पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button