Trending

चक्का जाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा एलान, कहा…

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच शनिवार को किसानों ने तीन घंटे तक शंतिपूर्ण तरीके से यूपी उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम किया। चक्काजाम के शंतिपूर्ण तरीके निपटने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, कृषि कानूनों की वापसी की मांग नहीं माने जाने तक किसान घरों को नहीं लौटेंगे। इस दौरान टिकैत ने कहा कि केंद्र से बातचीत करने को लेकर किसान संगठनों पर कोई दबाव नहीं है।

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन आने वाले दो अक्टूबर यानी गांधी जायंती तक चलेगा, तब तक केंद्र सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मोहलत है। अगर तब तक सरकार नहीं मानती है तो किसान संगठन विरोध प्रदर्शन की अगली रणनीति तैयार करेंगे। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत चक्काजाम के शांतिपूर्ण ढंग निपटने पर जोश में दिखाई पड़े। बता दें कि यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली को छोड़कर उत्तर भारत के सभी राज्यों दक्षिण भारत में तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना भी चक्काजाम के आह्वान का असर देखने को मिला।  

ट्रैक्टर-ट्रक लगाकर बंद किया एक्सप्रेसवे- किसानों ने सोनीपत में अपने ट्रैक्टर और बड़े ट्रक लगाकर ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफ़ेरेल एक्सप्रेसवे बंद किया। किसान एंबुलेंस और अन्य आपात सेवा के वाहनों को जाने दे रहे थे। किसानों ने सोनीपत में कुंडली बॉर्डर के पास केजीपी-केएमपी पर जाम लगाया। चक्का जाम के दौरान, किसानों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, शाहजहांपुर (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया।

Related Articles

Back to top button