उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सीएम त्रिवेन्द्र बोले- पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है। खबरों के मुताबिक रेणी गांव के पास यह ग्लेशियर टूटा है। इस आपदा को लेकर उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुराने वीडियो डालकर किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं।

बता दें कि चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही को लेकर प्रशासन अलर्ट है। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है। आईटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोचर से एक बड़ी टीम मौके की ओर रवाना की गई है।

ये बोले सीएम रावत- उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। वहीं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के 200 जवानों को भेजा गया है। आईटीबीपी के जवान जो चमोली के पास मौजूद थे, उन्हें भी मौके पर भेजा गया है। पर्वतारोही के जवानों को शामिल किया गया है, जो तुरंत पुल बनाने में माहिर हैं।

Related Articles

Back to top button