अमिताभ बच्चन ने सफेद रंग से की अच्छे दोस्त तुलना, बताई यह खासियत

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ ने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है। महानायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते।”

बिग बी ने किया था इमोशनल पोस्ट- कुछ दिनों पहले अभिषेक के जन्मदिन पर बिग बी ने इमोशनल पोस्ट किया था. शेयर की गई तस्वीरों में एक तरफ अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़कर चल रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने में सहारा दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘एक जमाने में मैं उसका हाथ पकड़ता था, अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है।’ अपने पिता का पोस्ट देखकर अभिषेक बच्चन इमोशनल हो गए और उन्होंने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट कर डाला। उन्होंने लिखा, ‘लव यू पा।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी- वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी (Amitabh Bachchan) जल्द ही इमरान हाशमी (Imran Hasmi) के साथ ‘चेहरे’ में और नागराज मंजुले की ‘झुंड’ में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखे जाएंगे। सुपरस्टार के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

Related Articles

Back to top button