Trending

अफगान सेना ने की बड़ी कार्रवाई, 13 तालिबान आतंकी ढेर, 10 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सेना की कार्रवाई में कम से कम 13 तालिबान आतंकवादियों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक नावा जिले में अभियान के दौरान काफी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया। तालिबान समूह ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच अफगानी सेना ने बघलान प्रांत में सोमवार की देर रात एक तालिबान जेल का भंडाफोड़ कर 25 सैनिकों और 17 नागरिकों को मुक्त करा लिया।

मस्जिद में बम धमाका, 30 की मौत- वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की एक मस्जिद में बम बनाने की क्लास के दौरान धमाका होने से 30 तालिबानी लड़ाकों की मौत हो गई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। बताया गया है कि मारे गए लोगों में छह विदेशी भी थे। यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ। खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दौलताबाद के कुलतक गांव की मस्जिद में तालीबानी लड़ाकों को बम और IED बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

अफगान नेशनल आर्मी का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि शव काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से मारे गए विदेशी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।  वहीं, अफगानिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में कुंदुज प्रोविन्स में तालिबान की ओर से प्लांट किए गए IED में धमाका होने से दो बच्चों की मौत हो गई. बीते कुछ महीने में अफगानिस्तान में तालिबानी हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। 

Related Articles

Back to top button