उन्नाव कांड: मुख्यमंत्री योगी डीजीपी से तलब की रिपोर्ट, कहा- घटना अत्यंत दुर्भग्यपुर्ण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते बुधवार को हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि, ये घटनाअत्यंत दुर्भग्यपुर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट डीजीपी से उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। ट्विटर के जरिये मुख्यमंत्री ने जनाकारी देते हुये बताया कि अस्पताल में पीड़िता का बेहतर इलाज सरकारी खर्चे पर किया जा रहा।

इस बीच, राज्य के पुलिस महानिदेशक एससी अवस्थी ने बताया कि, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा 6 टीमें गठित की गई हैं। इसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। वहीं, उन्नाव घटना की जांच के लिये मौके पर पहुंची  पुलिस की टीम बारीकी से मुआयना कर रही है। वहीं, हसनगंज के सीओ एसके शुक्ला ने जानकारी देते हुये कहा कि, हम घटनास्थल पर छोटी से छोटी चीजों की पड़ताल कर रहे हैं, जिससे कि विवेचना में मदद मिल सके।

 बता दें कि उन्नाव जिले के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार को दलित समुदाय की तीन लड़कियां बेसुध मिलीं।  अस्पताल ले जाने पर उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की 15, 14 और 16 साल की तीन लड़कियां दोपहर करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं। वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थीं। 

Related Articles

Back to top button