पांच भारतीय मूल समेत भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को मिला टाइम मैगजीन में स्थान

न्यूयॉर्क। टाइम मैगजीन ने भविष्य को आकार देने वाले विश्व के 100 सबसे उभरते हुए नेताओं की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में ट्विटर की मुख्य वकील विजया गड्डे, यूके के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और एक भारतीय एक्टिविस्ट सहित भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों को जगह मिली है। यह लिस्ट बीते बुधवार को जारी की गई है। टाइम 100 के संपादकीय निदेशक डैन मैकसाई ने कहा, “इस सूची में शामिल किया गया हर सख्स इतिहास बनाने के लिए तैयार है और वास्तव में कई तो पहले से इतिहास बना चुके हैं।”

टाइम की इस सूची में भारतीय मूल की अन्य हस्तियों में इंस्टाकार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व मेहता, नॉन प्रोफिट गेट यूएस पीपीई के डॉक्टर और कार्यकारी निदेशक शिखा गुप्ता और नॉन प्रोफिट अपसॉल्व के संस्थापक रोहन पावुलुरी भी शामिल हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी इस सूची में शामिल हैं।

सुनक ब्रिटेन के सबसे लोकप्रिय राजनेता- टाइम फीचर में सुनक की प्रोफाइल बताती है कि एक साल से कुछ पहले 40 साल की उम्र में वे ब्रिटिश सरकार में एक अज्ञात जूनियर मंत्री थे, लेकिन पिछले साल ब्रिटेन के ट्रेजरी का नेतृत्व करने के लिए उनका नाम लिए जाने के बाद वह तेजी से बड़ा नाम बन गए। कोविड-19 महामारी के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद करने को लेकर वे सरकार का चेहरा बने।

हालांकि, सुनक को लॉकडाउन नियमों से जल्दी छूट देने की वकालत करने के लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी। उसके बावजूद सुनक देश के सबसे लोकप्रिय राजनेता बने हुए हैं। ब्रिटेन की ऑनलाइन ओपिनियन पोल करने वाली कंपनी YouGov के अनुसार, वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, भीम आर्मी के नेता 34 वर्षीय आजाद शिक्षा के माध्यम से दलितों को गरीबी से बचाने में मदद करने के लिए स्कूल चलाते हैं और साथ ही जाति आधारित हिंसा और भेदभाव के पीड़ितों की रक्षा के लिए प्रदर्शन करते हैं।

Related Articles

Back to top button