बिहार: जहरीली शराब से छह की मौत, दो गंभीर, दो पुलिसकर्मी निलंबित

गोपालगंज। शराबबंदी के बाद भी बिहार के गोपलगंज जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। इस मामले में विजयीपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार और स्थानीय चौकीदार अमरेश यादव को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से छह मजदूरों की जान चली गई है। जबकि दो लोग जो शराब पीने के बाद जीवित बचे हैं, लेकिन उनके आखों की रौशनी चली गयी है।

फिलहाल दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया गया है। वहीं जब पीड़ितों के परिजनों से शराब कहां से मिली इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मठिया गांव निवासी सुबास गोड़ के घर जाकर उन्होंने शराब पी थी। उसके बाद ही तबियत बिगड़ने लगी।

परिजनों की मानें तो पकड़े जाने के डर से उन्होंने इलाज नहीं कराया। हालांकि, बाद में जब आंखों की रौशनी जाने लगी, तो आननफानन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया। बता दें कि बीते दिनों विजयपुर के मंझवालिया गांव में जहरीली शराब पीने से झारखंड के गुमला जिले के तीन मजदूरों की मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button