किसान ने पेड़ पर बाइक लटकाकर पेट्रोल-डीजल के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। देश में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर हर कोई अपने अपने अंदाज में सरकार का विरोध कर रहा है। तेल की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी काफी परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी ‘आग’ का देशभर में विरोध भी हो रहा है। उधर, यूपी के मुजफ्फनगर जिले में तेल की कीमतों को लेकर अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया गया। तेल के बढ़ती कीमतों से नाराज एक शख्स ने अपनी बाइक को पेड़ पर टांग दिया।

रोहाना गांव में हुए इस अनोखे प्रदर्शन को देखने लोगों की भीड़ भी लगी रही। दरअसल, रविवार को किसान राहुल ने पेट्रोल के बढ़ते दामों से नाराज होकर अपनी बाइक को पेड़ से लटका दिया। राहुल ने बताया कि रोजाना तेल की कीमतों में इजाफा से वो नाराज है। राहुल ने कहा कि किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। आखिर किसान वाहन कैसे चलायेगा।

रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है। 12 दिनों के अंदर ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल तीन रुपये 63 पैसे और डीजल तीन रुपये 84 पैसे महंगा हो गया।

Related Articles

Back to top button