Trending

टूलकिट विवाद: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- देश को बदनाम करने की…

नई दिल्ली। टूलकिट मामले में  गिरफ्तार दिशा रवि को कोर्ट ने सोमवार को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत फिर बड़ा दिया। हलाकि पुलिस ने तो पांच दिन के लिए मांग की थी लेकिन दिशा के वकील ने इसका विरोध किया। अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस का कहना था कि मामले में सह आरोपी निकिता और शांतनु आज ही पुलिस के सामने पेश हुए हैं और पुलिस हिरासत के दौरान दिशा, निकिता और शांतनु को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। जिससे कि देश को बदनाम करने की जो अंतरराष्ट्रीय साजिश रची गई थी उसी कड़ियों को खोली जा सके।

पुलिस के मुताबिक दिशा रवि की गिरफ्तारी का आज आठवां दिन है और कानून के हिसाब से अभी दिल्ली पुलिस 7 दिन तक की पुलिस हिरासत और मांग सकती है। अब इस मामले में दिशा के दो और सहयोगी निकिता और शांतनु पुलिस के सामने हाजिर हो गए हैं। हालांकि दोनों को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है लेकिन जांच को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि इन तीनों ही आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए।

पुलिस के वकील की दलीलें- निकिता ने 12 फरवरी को बुलाया था पर वो जांच में शामिल होने नहीं आयी पर इस बीच हाइकोर्ट से जाकर राहत ले ली। 6 पन्नों की टूल किट है इसमें हायपरलिंक हैं वो जिस पेज पर ले जाते हैं वो संवेदनशील हैं। साथ ही जांच के दौरान जो ई मेल सामने आई है वो एक आरोपी ने बनाई है। 11 जनवरी को zoom मीटिंग हुई। जिसमें 4 लोग निकिता, शांतनु, मो धालीवाल और अनिता शामिल हुए। इसके अलावा इस मीटिंग में 60-70 लोग और थे जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसी तरह की एक मीटिंग 17 जनवरी को भी हुई थी।

Related Articles

Back to top button