Trending

अमेरिका ने अपने नागरिकों से तत्काल भारत छोड़ने को कहा

नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे भारत जल्द से जल्द छोड़ दें। अमेरिका ने भारत में तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने कहा है कि भारत में कोरोना संकट इतना गहरा गया है कि मेडिकल सुविधाएं नाकाफ़ी साबित हो रही हैं । अमेरिका ने लेवल 4 ट्रैवल हेल्थ नोटिस जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए कई स्तरों पर मदद करने की घोषणा की है तब इस तरह का अलर्ट जारी किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हेल्थ अलर्ट जारी करते हुए कहा है, ”भारत में कोरोना के नए मामले और इससे होने वाली मौत के आँकड़े हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं । कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधाएं भी सीमित हैं । अस्पतालों में मेडिकल आपूर्ति को लेकर मारामारी की स्थिति है। इसके अलावा नए मरीज़ों के लिए अस्पताल में कोई बेड ख़ाली नहीं है।”

अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड के बढ़ते मामलों से मेडिकल सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक भारत से आने वाली फ्लाइट से सीधे आ जाएं।

Related Articles

Back to top button