Trending

इजरायल: सामूहिक सभा में भगदड़ 44 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

येरुशलम। उत्तरी इजरायल में गुरुवार एक सामूहिक सभा में मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 घायल हो गए। जिसमें से कई की हालत गंभीर है। येरूशलम पोस्ट अखबार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां सामूहिक सभा आयोजित की गई थी। कोरोनो वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में छूट के बाद लाग ओमर अवकाश इजरायल में पहला विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम था। पुलिस के अनुसार इस समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

103 लोगों को अस्पताल में चल रहा इलाज
भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल 103 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है और जिनमें 50 गंभीर हालत में हैं। बचाव सेवा दल के अधिकारियों ने कहा कि 6 हेलीकॉप्टर और दर्जनों एम्बुलेंस घायलों को अलग अलग मेडिकल सेंटर में भर्ती करा कराया गया है।

भगदड़ मचने के कारण पता नहीं
छुट्टियों मनाने के लिए सामूहिक सभा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे और अचाक इस सभा में भगदड़ कैसे मच गई, इस बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। अब स्थानीय पुलिस व जांच अधिकारी भगदड़ मचने के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button