योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुई UPTET की परीक्षा, यहां चेक करें Update

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 को स्थगित कर दिया है. फिलहाल अगले आदेश तक ये इसे आयोजित नहीं किया जाएगा. बता दें कि 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई यानी की मंगलवार को विज्ञापन जारी होना था. इसके लिए 18 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरु होनी थी. फिलहाल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले आदेश तक ये परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

दरअसल, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कोविड -19 महामारी को देखते हुए यूपी टीईटी 2021 परीक्षा को स्थगित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. राज्य सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाता है.

जानकारी के लिए बता दें कि UPTET परीक्षा दो पेपर I और II के लिए दो शिफ्टों में आयोजित की जाती है. UPTET पेपर उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो कभा 1 से 5वीं के शिक्षक बनना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर, UPTET पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button