उत्तराखंड: सीएम तीरथ का बड़ा फैसला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई कोरोना प्रबंधन हाई पावर कमेटी

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस के बढ़ते प्रकोप के प्रबंधन के लिए मुख्य सचिव उत्तराखंड की अध्यक्षता में कोविड-19 हाई पावर टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं. यह समिति राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए लगातार समीक्षा करेगी.

प्रदेश के बड़े अधिकारी होंगे कमेटी में शामिल
यह समिति तत्कालीन आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी निर्णय लेगी. साथ ही भविष्य में महामारी के नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार करेगी. इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ,सचिव अमित नेगी ,सचिव शैलेश बगोली, सचिव वित्त श्रीमती सौजन्या, सचिव पंकज कुमार पांडे ,मिशन निदेशक सोनिका, कुलपति उत्तराखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय ,महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा ,भार्गव गायकवाड एमडी कम्युनिटी मेडिसिन ,मुख्य सचिव की अनुमति से विशेष आमंत्रित सदस्य गण शामिल होंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बीते 9 मई को कोरोना कर्फ्यू की अवधी को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया. बीते रविवार शाम से शासन की ओर से इसका आदेश जारी हो गया. आदेश के अनुसार, 11 मई सुबह छह बजे से 18 मई सुबह छह बजे तक प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान शादी सहित अन्य समारोहों को स्थगित करने का सुझाव दिया गया, जरूरी होने पर अधिकतम 20 लोगों ही शादी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button