चुनाव से पहले बढ़ा यूपी में सियासी पारा, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय ने भाजपा से कर दी ये बड़ी मांग

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच सत्ताधारी दल बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने बड़ी मांग कर दी है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाती है तो इससे फायदा मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी.

संजय निषाद ने दावा किया कि यूपी में निषाद समुदाय 160 सीटों पर मजबूत है. राज्य में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट है. संजय निषाद आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात में संजय निषाद ने केंद्र और राज्य सरकार में एक-एक मंत्री पद की मांग की थी. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर अपनी मांग दोहराई थी. मुलाकात में उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.

संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी अगर हमको खुश रखेगी तो उनको 2022 में खुशी मिलेगी अन्यथा हमको दुखी करके बीजेपी खुश नहीं हो सकती. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 160 सीटें निषाद बाहुल्य हैं, उसमें से कम से कम 72 सीट ऐसी हैं, जिनमे निषाद पार्टी जीत दर्ज कर सकती है. ऐसे में बीजेपी से उन्होंने उचित सीट देने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button