आजम खां को मिला मायावती का साथ, विरोधियों के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप

लखनऊ: आजम खां को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भले ही बयानबाजी करने से कतराते हों, लेकिन बसपा प्रमुख मायावती सपा एमएलए आजम खां के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने आजम सहित अन्य मुस्लिमों पर कार्रवाई को बीजेपी सरकार का अत्याचार बताया.
मायावती ने कहा कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की ही तरह गरीबों, दलितों, अदिवासियों और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. जुल्म-ज्यादती, भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है. इसी तरह यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण और आतंकित कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि विधायक मोहम्म्द आजम खां को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाया जा रहा है, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है. यह कई सवाल खड़े करता है, जो अति-चिंतनीय है.

Related Articles

Back to top button