उत्तर प्रदेश में 3 दिन तक होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के लगभग 33 जिलों में सूखे जैसे हालात हैं. कुछ इलाकों में तो सामान्य बारिश के सापेक्ष 20 प्रतिशत ही बारिश हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कम बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. वहीं, किसानों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



