टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण समारोह : मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हर युवा को स्मार्ट युवा बनाएंगे

लखनऊ।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम प्रदेश के हर युवा को स्मार्ट युवा बनाएंगे। कोविड के कारण चाइना में लगे लॉकडाउन और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चिप मिलने में दिक्कत है, लेकिन फेज वाइज सभी युवकों को टैबलेट-स्मार्टफोन दिया जाएगा। एक करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन दिया जाएगा। अभी तक लखनऊ में ही एक लाख 6151 युवाओं को इसका वितरण किया जा चुका है।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय में विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के बाद सीएम योगी युवाओंं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत दृढ़ इच्छा शक्ति की होती है। आप युवाओं में भी कोई न कोई खूबी है। उसका सही प्रयोग करें। उन्होंने सूरदास का उल्लेख करते हुए कहा कि आप भी कुछ अलग ही है।

उन्होंने पुनर्वास विश्विद्यालय से कहा कि प्रदेश के आईटी और औद्योगिक विभाग से मिलकर इन को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं। इसी के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। अगर कोविड का प्रकोप रहा तो ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे। प्रदेश सरकार आपके विकास से हर कदम में सहयोगी रहेगी। कार्यक्रम में मंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप। कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button