डीडीयू रेल मंडल कुम्भउ स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

चंदौलीः दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल (ddu rail division) के कुम्भउ स्टेशन के पास बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई (train derailed kumbhu station). मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की वजह से दिल्ली हाबड़ा रेल रूट के अप-डाउन दोनों रूट पूरी तरह बाधित हो गए. रेल रूट बाधित होने के चलते करीब छह गाड़ियां जहां-तहां फंस गई.
जानकारी के अनुसार, डीडीयू रेल मंडल के कुम्भउ स्टेशन से जैसे ही गाड़ी मालगाड़ी आगे बढ़ी अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी डिरेल हो गई. ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के चलते मालगाड़ी के एक के बाद एक 23 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक दूसरे से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. डिरेलमेंट की सूचना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू के लिए डीडीयू जंक्शन से एआरटी रवाना कर दिया गया है. साथ ही रेलवे के अलाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है.

Related Articles

Back to top button