तबादलों में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले में गड़बड़ियों का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने सोमवार को शासन के बड़े अफसरों से तबादले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने दो दिन में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यसचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गन्ना विभाग संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. कुछ दिन पहले तबादले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने पत्र लिखकर उठाया था.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाराजगी जताने के बाद ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक राजा गणपति आर ने 9 जुलाई को कार्रवाई शुरू की थी. उन्होंने 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 7 अस्पतालों के निदेशक, मुख्य चिकित्सा निदेश और चिकित्सा अधीक्षकों को नोटिस जारी की थी. डॉक्टरों से संबंधित गलत जानकारी उपलब्ध कराने वाले 20 चिकित्साधिकारियों को नोटिस दिया गया था.

Related Articles

Back to top button