बसपा ने प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट पर नया उम्मीदवार उतारा

प्रयागराज । यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दांवपेच और उलटफेर का सिलसिला जारी है। सियासी हलचल के बीच नई खबर आई है और वो यह कि बहुजन समाज पार्टी ने प्रयागराज शहर पश्चिम सीट के उम्मीदवार का टिकट काटकर नया प्रत्याशी उतार दिया है। नया उम्मीदवार बनाया है गुलाम कादिर को। गुलाम कादिर प्रयागराज वासियों के लिए राजनीति में नया नाम है। उनके बारे में बताया गया कि प्रापर्टी के व्यवसाय से जुडे़ हैं।बसपा ने पिछले हफ्ते लल्लन पटेल को शहर पश्चिमी सीट पर प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन उनका टिकट काटकर रविवार को गुलाम कादिर को चुनाव मैदान में उतार दिया गया। इस बदलाव से खुद बसपा नेता भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। बसपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल भंवरा ने बताया कि गुलाम कादिर को नया उम्मीदवार घोषित किया गया है। वह शनिवार को ही बसपा में शामिल हुए और रविवार को उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया। गुलाम कादिर के बारे में जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह शहर में स्टेनली रोड पर नया पूरा मोहल्ले के निवासी हैं। बसपा से टिकट मिलने के बाद गुलाम कादिर सोमवार को नामांकन कर सकते हैं।गुलाम कादिर नाम बताए जाने पर पहले चर्चा रही कि बसपा ने प्रमुख पटाखा कारोबारी अब्दुल गुलाम कादिर को चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन फिर साफ हो गया कि ये गुलाम कादिर दूसरे हैं। पटाखा कारोबारी कादिर तो आम आदमी पार्टी में हैं। टिकट कटने पर पुराने घोषित प्रत्याशी लल्लन पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका टिकट काट दिया गया है मगर क्यों, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button