बुलेट बाबा का स्टंट देख उड़ जाएंगे अच्छे-अच्छों के होश, देखते हैं क्या कार्यवाही होगी स्टंट बाबा पर
गाजियाबाद। लायक हुसैन।
गाजियाबाद में बुलेट रानी के बाद अब देखिए बुलेट बाबा का यह स्टंट, आप यह जान लीजिए कि ऐसे स्टंट अमूमन बड़े नुकसान दायक होते हैं लेकिन अफसोस है कि लोगों की समझ में नहीं आता और वह ऐसे खतरनाक करतबों को करने से बाज नहीं आते, इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कई ग्रुप में इस वीडियो को देखा गया है गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर स्टंट का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, और यह वीडियो गाजियाबाद की बेव सिटी का बाताया जा रहा है, गाजियाबाद में बाइक पर खतरनाक स्टंट मारने का यह वीडियो वेव सिटी का बताया जा रहा है लेकिन अभी यह बात पूरे तौर पर स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो है कहां का, रील बनाने का चस्का सिर्फ युवाओं में ही नहीं है बल्कि बुजुर्ग भी इससे अछूते नहीं हैं वीडियो में आप देख सकते है अधेड़ उम्र का आदमी कितने खतरनाक स्टंट कर रहा है अगर जरा सा भी बाइक का बैलेंस बिगड़ जाए तो जान भी जा सकती है, हालांकि पुलिस भी ऐसे स्टेंटबाज लोगों का सिर्फ चालान काटकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि इन जैसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है, लेकिन सवाल फिर वही पुलिस क्या कार्यवाही करेगी ऐसे स्टेंटबाज लोगों पर या अपना पल्ला झाड़ लेगी।



