बृजेश पाठक ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा, यूपी में बीजेपी फिर बनाएगी प्रचंड बहुमत की सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई। वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई। इसी क्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा उत्तर प्रदेश 2022 विधान सभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के पक्ष में परिणाम आएगा। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरों के घर को देखकर अपनी दुकान चलाना चाहते है। उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद हमारे पारिवारिक मित्र उन से बात करेंगे। पाठक ने कहा कोरोना के दौरान हमारी सरकार ने जनता के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ी रही, परंतु अखिलेश जैसे नेता घरों में बैठै। बृजेश पाठक ने पीएम मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। जनता हमारे साथ खड़ी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी जी के सरकार बनेगी। उन्होंने कहा जनता को अफवाहों से दूर रहना चाहिए। पाठक से उदाहरण देते हुए कहा लोक सभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिल लड़े थे उसके बावजूद जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि 10 मार्च को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम एक बार फिर चौकाने वाले आएंगे।

Related Articles

Back to top button