भाजपा प्रत्याशी के पैंफ्लेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का फोटो ना होना किस ओर इशारा दर्शाता है
गाजियाबाद। एक संदेश ब्यूरो। लायक हुसैन।यह कैसी राजनीति है ना गजब, एक मुख्यमंत्री को भाजपा विधायक के चुनाव पत्र में जगह ना देना आखिर किस ओर इशारा दर्शाता है, दरअसल हम बात कर रहे हैं साहिबाबाद विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा की, इनके चुनाव प्रचार पत्र में योगी आदित्यनाथ को स्थान ना देने का मतलब क्या समझा जाए क्या योगी जी अब तक के ही मुख्यमंत्री थे आगे रहेंगे या नहीं यह समझा जाए, अब यह बात अलग है कि अपनी सफाई किस तरह से पेश करते हैं प्रत्याशी यह तो बक्त बताएगा। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने अपने पंपलेट में योगी आदित्यनाथ को जगह नहीं देना यही दर्शाता है कि जिसके नाम पर यह पार्टी वोट मांग रही है जब उसी की नहीं तो जनता की कैसे हो सकती है। कहने को चुनाव प्रचार में हर भाजपा प्रत्याशी कह रहा है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और विधानसभा 55 के विधायक सुनील शर्मा के प्रचार पत्र में योगी आदित्यनाथ को स्थान नहीं, यह है ना गजब की राजनीति खैर हम तो यही कहेंगे कि ऐसा अमूमन कम होता है कि अपने आका को ही भूला जाए और बाकी सब याद रहें।



