मनराजपुर कांड में सियासत हुई तेज, 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव

चंदौली : मनराजपुर कांड मामले में सियासत तेज हो गई है. इसके चलते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलने चंदौली पहुंचेंगे. संगठन की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई है. इसके लिए अखिलेश यादव का प्रोटोकॉल भी आ गया है. जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चंदौली दौरे को लेकर पुष्टि की है.

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत हो गई थी. इसके बाद घटना को लेकर सपा प्रमुख ने द्वीट कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद इस मामले में अन्य कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. इस मामले में लगातार सियासत गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव 9 मई को मनराजपुर पहुंचेंगे. वो सुबह 10 बजे लखनऊ से कार से रवाना होंगे. वहीं दोपहर तीन बजे तक मनराजपुर पहुंचेंगे.

अखिलेश यादव चंदौली के मनराजपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे. साथ ही पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से भी बात करेंगे. पार्टी मुख्यालय की ओर से इस बाबत सूचना प्रशासन को भेज दी गई है. स्थानीय संगठन को भी जानकारी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button