मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, अखिलेश से मिले सत्यपाल मलिक
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थारपक और यूपी के पूर्व मुख्यामंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब भी नाजुक बनी हुई है. मेदांता के सीसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टेरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Former Governor Satya Pal Malik) मेदांता हॉस्पीटल में उनका हाल जानने पहुंचे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव से उनकी सेहत की जानकारी ली.
पूर्व मुख्यतमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत (mulayam shigh yadav health update) अब भी क्रिटिकल बनी हुई है. गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में विशेषज्ञ डॉक्टखरों की टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रही है. उन्हेंि जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. मेदांता द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण के साथ ही रक्तकचाप की समस्याल बहुत बढ़ गई थी.
उन्हेंा सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन हालत में कोई सुधार न होने के चलते एक बार फिर क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी मेदांता पहुंचकर सपा संस्थाईपक मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंटने अखिलेश यादव से विस्तावर से बात कर मुलायम सिंह की सेहत के बारे जानकारी ली.



