मेरठ – सबका मास्क नाक से नीचे क्यों : स्मृति ईरानी

मेरठ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक आईसीयू का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सको और पैरामेडिकल स्टाफ ने समाज की अभूतपूर्व सेवा की। इसी दिशा में पीकू वार्ड में एक निजी संस्था ने कई चिकित्सा उपकरणों का दान किया है। स्मृति ने सभी को मास्क नीचे लगाकर रखने की हिदायत दी।स्मृति ईरानी महज 15 मिनट तक वार्ड में रुकीं। उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, वाईपैप, बेड और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मंत्री को व्यवस्थाओं से अवगत कराया। केन्दीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कैंपस में संविदाकर्मियों की हड़ताल देखते हुए प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम निरस्त कर दिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया कि वो प्राचार्य से बातकर उनके मुद्दों को हल करने का प्रयास करेंगी।

Related Articles

Back to top button